किशनगंज, नवम्बर 10 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी कैंप मोहामारी में रविवार को सीमावर्ती गांव के लोगों एवं एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता 12वीं बटालियन एसएसबी किशनगंज ई समवाय मोहामारी के समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट मनोज कुमार ने किया। बैठक में सहायक कमांडेंट ने उपस्थित ग्रामीणों को चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा सील की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दिन 11 नवंबर तक भारत नेपाल सीमा पर आवाजाही पूर्णत: बंद रहेगा, इसलिए कोई भी व्यक्ति निर्धारित तिथि तक सीमा पार नहीं करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि कोई किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि देखें तो तत्काल उसकी सूचना एसएसबी को दें। बैठक की शुरुआत जवानों एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से वंदे मातरम गी...