जहानाबाद, अगस्त 29 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा और कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पर भाजपाईयों द्वारा किए गए हमले का कडी निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक मौजूदा कैबिनेट मंत्री और अन्य भाजपा नेताओं के नेतृत्व में किया गया हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है और यह हमें व्यापक वोट चोरी का पर्दाफ़ाश करने से रोकने के लिए सोची समझी चाल है। भाजपा को अपने पतन और बिहार की जनता के बढ़ते आक्रोश का आभास हो गया है और उसकी हताशा की कोई सीमा नहीं है। राहुल गांधी की सभा मे भेजकर और अपने ही नेता को गाली दिलवा कर आरोप राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगाना हताशा का परिचायक है। गालीबाज को पकड लिया गया है जो भाजपा का ही सक्रिय सदस्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...