नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के खिलाफ पीडब्ल्यूडी में पेशेवरों की अनियमित नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय की शिकायत के आधार पर तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री जैन और अन्य लोक निर्माण अधिकारियों के खिलाफ 2019 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह आरोप लगाया गया था कि जैन और अधिकारियों ने भर्ती और वित्तीय नियमों का उल्लंघन करते हुए सलाहकारों की एक रचनात्मक टीम की अनियमित रूप से नियुक्ति की थी। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने कहा कि आपराधिक षडयंत्र का संकेत देने के लिए भी कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। कोर्ट ने कहा कि प्रस्तुत आरोप और तथ्यात्मक पृ...