मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- रानी प्रीतम कुवंर स्कूल रुस्तमनगर सहसपुर में तुलसी के पौधे का पूजन किया गया। इस मौके पर बच्चों स्टाफ ने तुलसी के पौधे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तुलसी पौधे का वंदन किया। प्रधानाचार्य रंजीत ईश्वर व वरिष्ठ अध्यापक परमानंद सक्सेना ने तुलसी के पौधे का पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की और तुलसी का विशेष महत्व भी बताया। बुधवार को कार्यक्रम में कक्षा एक की छात्रा आराध्या ने सांता क्लास का वेश भी धारण किया। इस मौके पर कलात्मक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, किंडर गार्डन समूह के विद्यार्थियों ने सांता क्लास के चित्र आदि बनाए।कक्षा 1 से 2 के छात्रों ने क्रिसमस स्टार को रंगों से सजाया। कक्षा तीन से पांच के छात्रों ने रंग-बिरंगे कागज के टुकड़ों से क्रिसमस वृक्ष को व्यर्थ पदार्थों से सजाया। कक्षा 9 से 11 के बच्चों ने थर्माकोल और कीबोर्ड...