लखनऊ, सितम्बर 26 -- साइबर जालसाज ने रिटायर आईटीआई कर्मी समेत आठ लोगों से 7.29 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने गोमतीनगर, बंथरा, चौक, जानकीपुरम व पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विपुल खंड-3 निवासी अब्दुल्ला जमीर के मुताबिक बीते 23 सितंबर को उनके पास एक फोन आया। फोनकर्ता ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का प्रतिनिधि बता नए क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड का झांसा देकर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही खाते से 40 हजार रुपए निकल गए। वहीं, चरण भट्ठा स्थित यमुना नगर निवासी संजय कुमार सोनकर आईटीआई से रिटायर हैं। संजय के खाते से जालसाजों ने एक लाख रुपये पार कर दिये। वहीं, बंथरा के गढ़ी चुनौती निवासी हेमेंद्र सिंह के मुताबिक साइबर जालसाज ने उनके खाते से छह बार में 98 रुपये पार कर दिये। उधर, चौक के विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित बाजारी टोला निवासी असर मिर्जा अब्बास ने बता...