कोडरमा, जनवरी 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 के आगमन के साथ ही युवा वर्ग में नई ऊर्जा, उत्साह और संकल्प देखने को मिल रहा है। युवाओं ने इस वर्ष अपने जीवन को सही दिशा देने के लिए विभिन्न सकारात्मक संकल्प लिए हैं। किसी ने कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ठानी है, तो किसी ने यातायात नियमों के पालन और नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया है। शुक्रवार को हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान युवाओं ने अपने-अपने विचार साझा किए। राधा कृष्ण मंदिर पहुंची एक युवती ने बताया कि उन्होंने नए साल में कुछ बड़ा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, हालांकि वह फिलहाल इसका खुलासा नहीं करना चाहतीं। उनका कहना था कि वे अपनी मेहनत के बल पर एक मुकाम हासिल करना चाहती हैं। यातायात नियमों का करेंगे पालन जयभारत राज ने कहा कि वे यातायात नियमों का ...