अयोध्या, सितम्बर 2 -- रौजागांव संवाददाता। गांव गली सम्पर्क अभियान पर निकले क्षेत्रीय विधायक के सामने कई तरह की समस्याएं और मांग रखी गईं। उन्होंने बाकरपुर गांव में जनचौपाल लगाई। इस मौके पर किसी को मकान की जरूरत थी तो किसी ने अनुदान दिलाने की मांग की। जन चौपाल में अंकित रावत व पुत्तीलाल रावत ने बरसात में घर गिर जाने पर आवास और धिराजा रावत ने शौचालय अनुदान दिलाने की मांग की है। अभियान के तीसरे दिन सोमवार को रसूलपुर कुशहरी में विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव के समक्ष गांव की मीनू रावत ने बाबूलाल के घर से अंकित के घर तक सीसी मार्ग बनवाने, धनौली व मांजनपुर निवासी तबस्सुम ने दो माह पूर्व ऑनलाइन कराने के बाद अभी तक शौचालय का पैसा न मिलने की बात कहीं। राजेश वर्मा ने हनुमान मंदिर पर इलेक्ट्रिकल लाइट लगवाने की मांग की।इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री राम प...