बोकारो, नवम्बर 16 -- बेरमो, प्रतिनिधि। झिरकी तेनुघाट मुख्य मार्ग में जगह जगह गड्ढे हो जाने के बाद रविवार अहले सुबह गांव के ही युवकों ने इसे भरने का जिम्मा उठाया और गड्ढों को मिट्टी और पत्थर से श्रमदान करके भर दिया। बताया गया कि अनगिनत वाहन वाले व पैदल लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं। कुछ दिन पहले यहां दुर्घटना भी घट चुकी है। एक तरफ जहां सीसीएल प्रबंधन तो दूसरी तरफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आंख बंद कर ली है। यह भी बताया कि सड़क पर रोशनी के लिए सीसीएल प्रबंधन द्वारा लाइट की व्यवस्था की गई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही सारे लाइट खोल लिए जाने के बाद स्थिति वही हो गई। आने-जाने में रात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...