मिर्जापुर, अगस्त 9 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देवकली इंटर कालेज के अखाड़े में बरसाती पानी भर जाने से क्षेत्र के सरसा गांव के व्यायामशाला में शुक्रवार को विद्यालयी जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पहलवानी की दांव-पेच का शानदार प्रदर्शन कर किसी छात्र ने कुश्ती स्पर्धा तो किसी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सीनियर वर्ग के 57 किलोग्राम भार वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज के करन मौर्य ने गांधी इंटर कॉलेज कछवां के जीवेश यादव को, 65 किलोभार वर्ग में देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर के सूर्य प्रकाश यादव ने माडल इंटर कॉलेज रूदौली के राहुल यादव को आसमान दिखाकर मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इसी तरह 74 किलो भार वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज कछवां के भोलेशंकर, 61 किलो भार वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के पंकज यादव ने ...