प्रमुख संवाददाता, जुलाई 26 -- कोई मेरे कान में कुछ न कुछ बोलता रहता है.. उसी ने कहा कि अपने सिर में कील ठोक लो। मैंने नहीं ठोकी तो बार-बार कहने लगा। पहले धीरे से कहता था फिर जोर-जोर से कहने लगा। मैं क्या करता.. ठोक ली। हैलट पीजीआई के न्यूरो विभाग में भर्ती फतेहपुर का साइकोसिस रोगी 21 साल का विजय कुछ पूछने पर यही बड़बड़ाता है। 17 जुलाई को उसने अपने सिर में चार इंच लंबी कील ठोक ली थी। डॉक्टर इसे नशे के बेइंतहा इस्तेमाल और न्यूरोकेमिकल्स की गड़बड़ी का केस बता रहे हैं। ऐसे रोगियों को कई बार गांवों में भूत-प्रेत, जादू-टोने का शिकार मान लिया जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक अब उसकी हालत में सुधार है।त्वचा, हड्डी और तीन सुरक्षा लेयर को भेदते हुए घुसी न्यूरो विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह की देखरेख में विजय का ऑपरेशन हुआ है। चार इंच की कील उसके सिर के बी...