रायबरेली, सितम्बर 6 -- रायबरेली। शिक्षकों पर थोपे जा रहे सरकारी आदेश, पुरानी पेंशन की मांग को लेकर गुरुजनों ने शिक्षक दिवस पर उपवास रखा। कुछ शिक्षकों ने विकास भवन, कस्बों व घरों पर उपवास रखा। वहीं, कुछ अध्यापकों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया। ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने उपवास रखा। शिक्षकों ने कहा कि सरकार से हमें एनपीएस चाहिए न ही यूपीएस चाहिए। हमें सिर्फ और सिर्फ सरकार से अपने बुढ़ापे की लाठी के तौर पर पुरानी पेंशन चाहिए। जिला संयोजक इरफान अहमद ने कहा कि शिक्षक दिवस, जो सामान्यत शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को स्मरण करने का दिन होता है, इस बार एक नई इबारत लिख गया। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय मधेशिया, अन्जनी कुमार मौर्य, शिवकुमार तिवारी, धर्मेंद्र द्विवेदी, राजेंद्र कुमार...