नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Bihar Chunav: अपने सियासी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज इन दिनों चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि उनकी प्राथमिकता गौ-माता की रक्षा करना है, जिसे वे भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की आत्मा बताते हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की शुद्ध देसी नस्लों की गायें लुप्तप्राय हो चुकी हैं और इस संकट से निपटने के लिए वे अगले विधानसभा चुनाव में विरोध के रूप में हर एक विधानसभा क्षेत्र में 'गौ-रक्षक' उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर रहे हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, "हम 243 सीटों पर 'गौ-रक्षक' को उम्मीदवार बनाएंगे। यह विरोध का तरीका है। हमारे पूर्वजों ने कई तरीके आजमाए, पर किसी नेता ने हमारा समस्या का समाधान नहीं किया। अब वोटर आगे आएं और...