नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- हुंडई इंडिया (Hyundai India) अपनी पॉपुलर माइक्रो SUV एक्सटर (Exter) को जल्द ही एक नए अवतार में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि एक्सटर फेसलिफ्ट (Exter Facelift) में ब्रांड का नेक्स्ट-जेन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। नई एक्सटर की लॉन्चिंग 2027 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से महिंद्रा तक, इन 6 SUVs पर मिल रहा Rs.2.50 लाख का दिवाली डिस्काउंटपहली बार किसी भारतीय कार में मिलेगा ये सिस्टम एक्सटर फेसलिफ्ट (Exter Facelift) भारत में हुंडई (Hyundai) की पहली ऐसी मास-मार्केट SUV होगी, जिसमें गूगल (Google) का एंड्राएड ऑटो ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Auto Operating System -AAOS) ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.