रीवा, मई 12 -- मध्य प्रदेश के रीवा में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। माना जा रहा है की पत्नी का किसी दूसरे शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के चलते उसने अपने पति की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। मध्यप्रदेश में इन दिनों प्रेम प्रसंग के चलते पत्नियों द्वारा पति की हत्या के लगातार मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला रीवा से भी सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। पूरा मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी गांव का है। पति की पहचान 28 साल के मोहन साकेत के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी लगने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके प...