चित्रकूट, अक्टूबर 6 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य बीके शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। जिसमें जनपद स्तर पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और डायट स्तर से चयनित नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस को ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शित कर नॉलेज को शेयर किया गया। डायट प्राचार्य ने कहा कि नॉलेज शेयरिंग एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें किसी व्यक्ति या समूह से दूसरे व्यक्ति या समूह को ज्ञान, जानकारी, अनुभव और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान किया जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे सीखने का आदान-प्रदान होता है। कहा कि संगठनों में ज्ञान साझा करने से कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ती है और नवाचार को बढ़ावा मिलता है। वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव ने कहा कि नॉलेज शेयरिं...