नई दिल्ली, जुलाई 15 -- ISS यानी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर करीब दो सप्ताह गुजारने के बाद कैप्टन शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी हो रही है। मंगलवार को वह धरती पर लैंड कर सकते हैं। अब इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए उनके चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि 'शुक्ला जी' की जगह किसी दलित को भी भेजा जा सकता था। उन्होंने कहा, 'मैं शुभकामनाएं देता हूं कि सुरक्षित लौटें और जो ज्ञान उन्होंने अर्जित किया है, यहां आकर बिखेरें। हम लोग लाभान्वित हों। यह मानवता के लिए जो लाभकारी चीज है। पहले जो राकेश शर्मा भेजे गए थे, उस समय एससी एसटी के लोग इतना पढ़े लिखे नहीं थे। इस बार मुझे लगता है कि बारी थी। किसी पिछड़े, किसी दलित को भेजना चाहिए था। कोई परीक्षा तो देकर गए नहीं। या नासा में कोई परीक्षा के बाद उनका चयन हुआ। किसी दलित ...