सहरसा, जुलाई 6 -- सहरसा। जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में महज कुछेक जगहों पर प्रमाण पत्रों की कमी की समस्या उत्पन्न हो रही है, जबकि अधिकतर मतदाता बिना समस्या के अपना पुनरीक्षण कार्य कराकर फॉर्म बीएओ एप पर अपलोड करवा रहे हैं। कहते मतदाता : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रखण्ड के महिषी दक्षिणी पंचायत के नयानगर गांव के करीब 65 वर्षीय बिहारी सादा ने बताया कि कोई भी कागजात नहीं। ऐसे में कागजात की मांग की जा रही हमलोग कहाँ से देंगे। 19 वर्षीय चंद्रशेखर सादा ने बताया कि उनके पास विभाग द्वारा निर्देशित कोई भी प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है। न हीं इन लोगों का नाम 2003 के मतदाता सूची में ही अंकित है। इनलोगों ने बताया कि हमारे पास बासगीत पर्चा, आधार कॉर्ड, वोटर आईडी कॉर्ड व पासबुक उपलब्ध...