प्रयागराज, जून 6 -- उमस भरी गर्मी में ट्रेनों में सुविधाओं की कमी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। झारखंड स्वर्ण जयंती, पूर्वा, संपूर्ण क्रांति, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में यात्रियों को पानी खत्म होने, एसी खराब होने और अत्यधिक भीड़ से परेशान होना पड़ा। यात्रियों ने एक्स पर रेलवे अफसरों को मैसेज किया। कुछ ने फोटो भी अपलोड की है। झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के एस-3 कोच में पानी खत्म होने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया। पूर्वा एक्सप्रेस में प्रयागराज से इतनी भीड़ चढ़ी कि आरक्षित कोच एच-एक में भी दरवाजों पर लटककर खड़े हो गए। कई यात्री बिना टिकट मिले, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के यात्री शौचालय तक नहीं पहुंच पा रहे थे। वहीं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में एसी खराब होने की शिकायत पर भी कोई राहत नहीं मिली। यात्र...