नई दिल्ली, जून 24 -- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऐसा कारनामा किया है जो अब तक नहीं हुआ है। पहली बार किसी टेस्ट मैच में भारत की तरफ से 5 शतक लगे हैं। इनमें 2 शतक तो सिर्फ ऋषभ पंत के हैं। पंत ने लीड्स टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से गर्दा मचा दिया। अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। आइए देखते हैं लीड्स टेस्ट में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने।पहली बार भारत की तरफ से किसी टेस्ट में 5 शतक लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत की तरफ से तीन शतक लगे और दूसरी पारी में भी 2 शतक आए। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट मैच में भारत की तरफ से 5 शतक लगे हैं। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक ठोके थे। दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत ने शतक जड़े।1955 के बाद पहली बार अवे टेस्ट में किसी टीम से 5...