नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार का झगड़ा एक बार फिर सड़क पर आ गया है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं अब उन्होंने परिवार की कलह की पूरी कहानी सोशल मीडिया पोस्ट में बयां कर दी है। रोहिणी आचार्य ने रविवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, 'कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक माँ को जलील किया गया , गंदी गालियाँ दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी ..' उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ - बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा म...