नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- देश के अंदर अक्सर उन कारों की चर्चा होती है जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है। इसमें मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा जैसी कंपनियों की कई कार शामिल होती हैं। हालांकि, कुछ कार ऐसी भी हैं जो हर महीने ग्राहकों का इंतजार करती रहती हैं। या यूं कहा जाए कि इन्हें काफी कम ग्राहक मिलते हैं। इन पर मिलने वाले बड़े डिस्काउंट भी ग्राहकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाते। हम यहां पर ऐसे ही 10 कारों के बारे में आपको बता रहे हैं जिनकी सितंबर में 17 से 219 यूनिट तक बिकी हैं। चलिए आप भी इन कारों के बारे में जान लीजिए। ताकि आप भी इन कारों को सोच समझकर खरीदें। भारतीय बाजार में सबसे कम बिकने वाली टॉप-10 कारों की बात करें तो सिट्रोन eC3 की सितंबर 2025 में 17 यूनिट बिकीं। वहीं, सितंबर 2024 में इसकी 28 यूनिट बिकी थीं। यानी इसी सालाना आधार ...