नई दिल्ली, जुलाई 14 -- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव कथावाचक से कहते दिख रहे है कि आगे से कभी किसी को शूद्र मत कहना। इस पर कथावाचक मुस्‍कुराते दिखते हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसका पता नहीं चल पाया है। लाइव हिन्दुस्तान इसकी सत्यता की पुष्टि भी नहीं करता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच एक मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव कथावा...