रुचिर कुमार, अप्रैल 18 -- बिहार के भागलपुर के चमकलाल यादव ने मौत के बाद किडनी, कॉर्निया, लिवर और हार्ट दान कर छह गुजरातियों को नई जिंदगी दी है। उनके परिवार के इस साहसिक कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। अंगदान में पिछड़े बिहार के किसी शख्स के लिए यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। भारी दुख के बावजूद, यादव परिवार ने उनके महत्वपूर्ण अंगों को दान करने का साहसी निर्णय लिया। लीवर और किडनी का प्रत्यारोपण अहमदाबाद के किडनी रोग और अनुसंधान केंद्र (आईकेडीआरसी) में किया गया। हृदय का प्रत्यारोपण अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में किया गया और कॉर्निया को सूरत के लोकदृष्टि आई बैंक को दान कर दिया गया। सूरत में क्रेन चलाते समय गिरने से चमकलाल ब्रेन डेड घोषित हो गए थे। डोनेट लाइफ नाम की एक गैर सरकारी संगठन के संस्थापक नीलेश मंडलेवाला ने डॉक्टर अंकित गज्जर के साथ...