पटना, जुलाई 21 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई घेरकर नहीं रख सकता है। हमने जदयू के कार्यकर्ताओं और जदयू की समर्थक जनता की भावनाओं को अपने शब्दों में सोशल मीडिया पर साझा किया है। जो लिखा है, उसकी व्याख्या करने की जरूरत नहीं है। किसी को राजनीति में आने से कोई नहीं रोक सकता है। सोमवार को वे पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने जो लिखा है, उसका मतलब आप समझ जाइये। राजनीति में आने के लिए कोई किसी को नहीं रोक सकता है। ये जदयू का अपना मामला है। मैंने सिर्फ जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों की राय रखी है। कुशवाहा ने कहा कि आगामी पांच सितंबर को पार्टी की ओर से पटना ...