मुरादाबाद, मई 11 -- बहुत थकान महसूस हो रही है, किसी काम में मन नहीं लग रहा-इस तरह की समस्या लेकर तमाम लोग डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अत्यधिक थकान के पीछे दो बड़ी वजह सामने आ रही हैं। एक तो बेतहाशा काम और इसके दबाव से कई लोग थकान की चपेट में आ रहे हैं। इनमें अधिक संख्या मजदूरपेशा और निजी क्षेत्र के अंतर्गत नौकरी करने वालों की है, जबकि, दूसरी श्रेणी में ऐसे लोग हैं जो कथित तौर पर आरामतलबी के चलते अत्यधिक थकान की समस्या से पीड़ित हो रहे हैं। मुरादाबाद में परामर्श चिकित्सक डॉ.सीपी सिंह ने बताया कि निर्यात इकाइयों समेत कई कार्यस्थलों पर बिना आराम किए लगातार कई घंटों तक काम करने वाले लोग पैरों में दर्द के साथ अत्यधिक थकान की समस्या के साथ पहुंच रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ऐसे लोगों की तरफ से थकान से पीड़ित होने की शिकायत ...