प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। किसी को घर बैठे नौकरी का झांसा तो किसी को फर्जी लिंक भेजकर बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा दिया गया। साइबर ठगी के लगातार एफआईआर दर्ज होने के बाद भी सिलसिला जारी है। न्याय विहार कॉलोनी सुलेमसराय निवासी बृजेश कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका और उनकी पत्नी का संयुक्त बैंक खाता है। दोनों के बैंक खाते से साइबर अपराधी चार बार में दो लाख रुपये निकाल लिया। उनके पास मैसेज आने पर रुपये कटने की जानकारी हुई। बैंक के पता चला कि विशाल पाटिल नामक युवक के बैंक खाते पर रुपये भेजी गई है। वहीं झूंसी के सोनौटी निवासी रामखेलावन के मोबाइल पर लिंक भेजकर 95 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। उन्होंने झूंसी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर डीसीपी...