लखनऊ, अप्रैल 28 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि अनुशासनहीनता व परिपक्वता के साथ काम न करने पर लोगों को पार्टी हित में निकालना पड़ता है। गलती का अहसास होने या फिर उनके समझ में आने पर पार्टी में किसी को वापस लेने पर कांग्रेस, भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियां इसे आया राम व गया राम की संज्ञा देकर, पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश करते हैं। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि मायावती ने हाल कुछ महीने पहले भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था और हाल ही में वापस लिया है। इसी तरह पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव को भी पार्टी में वापस लिया है और बसपा में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद हाल ही में सपाई हो गए हैं। इसको लेकर पार्टियां बसपा पर तंज कर रही हैं। मायावती ने इस पर सोमवार को कहा है कि बसपा देश के दलित व अन्य उपेक्षितों के हि...