बक्सर, दिसम्बर 17 -- फोटो संख्या- 13, कैप्सन- बुधवार को तियरा हाईस्कूल में आयोजित जागरूकता अभियान में छात्राओं को संबोधित करते थानाध्यक्ष। राजपुर संवाददाता। राजपुर प्रखंड के तियरा हाई स्कूल में बुधवार छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देना था। इस दौरान साइबर डीएसपी अविनाश कश्यप ने बताया कि साइबर अपराधियों से बचे। किसी को भी अपना ओटीपी नहीं दें। किसी ने किसी बहाने से ओटीपी लेकर आपके खाते से पैसा की निकासी कर लेते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने की। इस अवसर पर राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार और महिला थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...