ललितपुर, नवम्बर 10 -- कस्बा में रविवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कस्बा के व्यापारियों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करना था इस अभियान में पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में किया गया मंडावरा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस बल ने साइबर अपराध से बचाव हेतु प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में कस्बा के व्यापारी ओर क्षेत्र लोग रहे। थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के महत्वपूर्ण तरीके विस्तार से समझाए। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, जिससे बचने के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है अभियान के दौरान फर्जी कॉल से बचने, किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलने और किसी भी व्यक्ति के सा...