नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर को लेकर एक बार फिर से अपनी मंशा साफ कर दी है। ट्रंप ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका ऐसे किसी भी देश को नहीं छोड़ेगा, जिसने अमेरिका के साथ व्यापारिक घाटे के आधार पर काम किया है। मुख्य तौर पर चीन, जिसने लंबे समय से हमें व्यापारिक रूप से हमारे साथ बुरा व्यवहार किया है। सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम किसी भी देश को टैरिफ में रियायत नहीं देने जा रहे हैं। जो भी लोग टैरिफ में रियायत की अफवाह फैला रहे हैं वह यह जानते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। शुक्रवार को भी ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.. जिन उत्पादों को लेकर यह बात चल रही है। वह फेंटेनाइल से संबंधित है, जो कि 20 प्रतिशत फेंटेनाइट टैरिफ वाली श्रेणी में जा रहे हैं। अमेरिकी राष्...