रिषिकेष, जुलाई 18 -- त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर डोईवाला ब्लॉक में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। जिसमें दिलचस्प नजारा देखने को मिला। किसी को आइसक्रीम तो किसी इमली चुनाव, तो किसी को अनाज की बालियां आदि चुनाव चिन्ह मिला। पंचायत प्रधान में अनाज की बालियां, अनानास, आइसक्रीम और इमली जैसे चुनाव चिन्ह आदि का आवंटन किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों में सबसे ज्यादा अनार अंगूठी की मांग रही, ग्राम पंचायत सदस्यों में ओखली, आम और अंगूर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। प्रत्याशियों के चेहरे पर उत्साह साथ झलक रहा था। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ प्रचार के अभियान में जुट गए हैं। अब गांव की गलियों और दीवारों पर आइसक्रीम, इमली, अनाज की बालियां, अनार,घड़ी, आम, अनार, अंगूठी, ओखली, अनानास, कुर्सी और छतरी...