बागपत, जुलाई 19 -- पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने गांगजल लेकर आ रहे कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि किसी के हाथ लगाने या टकराने से कावंड़ खंडित नही होती। इसलिये धैर्य के साथ कावंड़ लाये और जलाभिषेक करे। पंडित जयभगवान शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर हरिद्वार से गांगजल लेकर आ रहे कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि अगर मुसलमान का हाथ भी कांवड़ को लग जाये तो वह अपवित्र नही होती क्योंकि किसी भी धर्म का कोई भी व्यक्ति अपवित्र नही होता।और अगर किसी कांवड़िये को ऐसा लगता है तो वह गंगाजल को छिड़ककर अपनी कांवड़ शुद्ध कर सकता है।इसलिये शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ लाये और रास्तों पर आराम से चले मंत्रों का जाप करे और सच्चे मन से भगवान की प्रार्थना करते रहे। अफवाहों से बचे और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और आराम से अपन...