शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में 19 फरवरी को हुए उपचुनाव में ग्राम पंचायत के चार प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए शुक्रवार को गिनती पूरी होने के बाद परिणामों की घोषणा कर दी गई। विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे गये। जिसमें पुवायां ब्लाक के ग्राम पंचायत हरना जप्ती नगला में प्रधान पद के उप चुनाव में विजय वर्मा और दलवीर कुमार के बीच मुख्य मुकाबला था। जिसमें विजय वर्मा को 508 और प्रतिद्वंद्धी दलवीर कुमार को 353 मत मिले। इस प्रकार विजय वर्मा ने 155 अधिक मत पाकर विजय प्राप्त की। जलालाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत मऊ रसूलपुर में प्रधान के उपचुनाव में अकील अहमद को 291 मत प्राप्त हुए और प्रतिद्वंद्धी शांताराम को 253 मत प्राप्त हुए। इस तरह अकील अहमद ने 38 मतों से विजय हासिल की। मिर्जापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मझा...