वाशिंगटन, जनवरी 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खनिज संसाधनों से भरपूर डेनमार्क के स्वशासित क्षेत्र ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य कार्रवाई सहित विभिन्न विकल्पों पर चर्चा शुरू कर दी है। वाइट हाउस द्वारा मंगलवार को की गई इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया है। डेनमार्क ने चेतावनी दी है कि इस तरह का कोई भी कदम नाटो (NATO) गठबंधन को पूरी तरह से नष्ट कर सकता है।राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक बयान में स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप के लिए ग्रीनलैंड का अधिग्रहण एक राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रूस और चीन जैसे प्रतिद्वंद्वियों को रोकने के लिए यह कदम आवश्यक है। लेविट ने कहा- राष्ट्रपति और उनकी टीम इस महत्वपूर्ण विदेश नीति लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई व...