बलरामपुर, अप्रैल 15 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मंगलवार को मिशन जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने मुख्य चौराहा एवं विद्यालयों के पास जाकर छात्राओं के साथ लोगों को जागरूक किया। टीम ने छात्राओं को अपराध से बचाव के तरीके भी बताए। क्षेत्राधिकारी सदर ज्योति श्री की अगुवाई में नगर के बालिका विद्यालय, गर्ल्स इंटर कॉलेज, मॉडर्न बालिका इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों में मिशन फेज-5 के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। सीओ ज्योति श्री ने कहा कि छात्राओं को अपराध से बचने के लिए स्वयं जागरूक होना होगा। अगर कोई व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं चलने के लिए कहता है तो उसके साथ कतई न जाएं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार व अभिभावकों से बात करने बाद सिर्फ उन्हीं की बात मानें। थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर...