नई दिल्ली, जनवरी 10 -- भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। दिसंबर 2025 में अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बनकर उभरी है। इस दौरान कंपनी ने इसकी 16,586 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल की तुलना में 3% की सालाना (YoY) ग्रोथ को दर्शाती है। यह भी पढ़ें- नए साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, एक झटके में Rs.2 लाख सस्ती कर दी ये कारदिसंबर 2025 की बिक्री क्या बताती है? दिसंबर 2025 में कुल 16,586 यूनिट्स की बिक्री के साथ अर्टिगा ने यह साबित कर दिया है कि बढ़ती SUV डिमांड के बावजूद MPV सेगमेंट की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। भले ही ग्रोथ रेट 3% रहा हो, लेकिन लगातार ऊंची बिक्री अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। क्यों लगातार पसंद की जा रही है मारुति अर्टिगा? ...