मुरादाबाद, मार्च 7 -- इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के विरुद्ध रोजा न रखने पर एक मौलाना के बयान पर शमी के कोच बदरुद्दीन भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि शमी को किसी के बयान की परवाह नहीं करनी चाहिए वह अपने खेल और देश के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि ट्रोल करने वाले अगर देश प्रेमी हैं तो ऐसा नहीं करें। खेल के परिणाम पर असर पड़ेगा तो वह कहां से देश प्रेमी हुए जो ऐसी बात करते हैं। आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आस्ट्रेलिया के मैच के दौरान मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर सवाल उठाए। यहां तक कह दिया कि मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रख कर गुनाह किया है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि शमी ने क्रिकेट के दौरान उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पीया। दुनिया ने देखा है इससे गलत पैगाम गया उन्होंने रोजा न रख कर गुनाह किय...