जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- आदर्श आचार संहिता के संबंध में दी गयी जानकारी डीएम ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों को बताया गया कि सरकारी खर्च पर समाचार पत्र या किसी समाचार माध्यम से प्रचार तथा सरकारी प्रचार माध्यम का उपयोग सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सत्ताधारी पार्टियां चाहे वे केन्द्र में हों या राज्य में, उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि वे सत्ता का दुरूपयोग चुनाव प्रचार या पार्टी हित आदि में नहीं करेंगे...