बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- किसी के आगे ना झुके हैं, ना झुकेंगे, जनता ही हमारी ताकत : प्रशांत किशोर कहा-इस बार लालू, नीतीश और मोदी के नाम पर नहीं, बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए करें वोट हरनौत में भरी हुंकार, नीतीश के गांवचकल्याण बिगहा से 11 को शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान घर-घर जाकर रोजगार, जमीन और भ्रष्टाचार जैसे सवालों पर लेंगे जनता की राय अपने दम पर अकेले लड़ेंगे 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव हरनौत स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप फोटो: जन सुराज : हरनौत स्टेडियम में रविवार को जनसभा को संबोधित करते जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। हम आजतक किसी के आगे ना झुके हैं, ना झुकेंगे। जनता ही हमारी ताकत है। इनके सहारे अकेले दम पर हमारी पार्टी विधानसभा चुना...