रामपुर, अक्टूबर 9 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से अखिलेश यादव की अकेले में हुई मुलाकात ने लगता है पार्टी में रार बढ़ा दिया है। अखिलेश यादव रामपुर जाकर आजम खां की शर्तों पर उनसे मिले। इससे रामपुर के सपा सांसद मोहिब्बुल्ला नदवी आजम खां पर भड़क गए हैं। नदवी का गुबार गुरुवार को बाहर आ गया। नदवी ने यहां तक कह दिया कि मेरी शराफत को कमजोरी ने समझा जाए। नदवी ने आजम खां को खुली चुनौती देते हुए कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है जो मुझे रामपुर में न घुसने दे। कहा कि उनके (आजम खां के) जानने-न-जानने से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे 25 लाख की आबादी की नुमाइंदगी के लिए जनता ने चुना है, वह जानती है, मेरी यह खुशनसीबी है। अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आजम खां ने साफ कर दिया था कि वह केवल अखिलेश से ही मिलेंगे और अकेले ही मिलेंगे। आजम खां का इशार...