पटना, सितम्बर 21 -- वैशाली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पीएम की मां को अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल होने पर रोहिणी आचार्य ने कहा है कि किसी की मां का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर रोहिणी ने कहा कि हरेक मां-बहन-बेटी के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए अमर्यादित, अभद्र व अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को किडनी देने वाली रोहिणी ने पार्टी और परिवार से नाराजगी पर भी सफाई दी है। उसने कहा कि मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों, पेड-मीडिया और पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वालों के द्वारा फैलाये जा रहे तमाम अफवाह निराधार और मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा है। मेरी कोई राजनीतिक महत्वाका...