गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को पुलिस केंद्र में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गढ़वा पुलिस के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने फीता काट रक्तदान कर किया। उस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह किसी की जान बचाने का सबसे बड़ा मानव धर्म है। साथ ही पुलिसकर्मियों और नागरिकों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की ताकि आपात स्थिति में किसी को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है बल्कि समाज की सेवा के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में राहुल देव बड़ाइक(अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान), चिरंजीव मंडल(प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, गढ़वा), संदीप कुमार(परिचारी प्रवर पुलिस...