कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बे के किंग नगर मोहल्ला स्थित निजी गेस्ट हाउस में शनिवार को सामाजिक संस्था दोआबा विकास एवं उत्थान समिति की ओर से 34 वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुशल डॉक्टरों की टीम ने 482 लोगों की आंखों की जांच की। 298 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने किसी की आंखों को रोशनी देने को पुण्य कार्य बताया। न्यायमूर्ति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का प्रयास दूसरी सामाजिक संस्थाओं को भी करना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने ऑपरेशन और उसके बाद बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता जफर अब्बा...