अहमदाबाद, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आज पूरा देश गमगीन और आक्रोशित है। हर देशवासी उन नापाक आतंकियों के लिए मौत की दुआ कर रहा है। मारे गए 26 पर्यटक देश के अलग-अलग कोनों से सुकून के पल बिताने आए थे, लेकिन उनके साथ ये होगा, किसी ने नहीं सोचा था। 26 मृतकों की पूरी लिस्ट भी आ गई है, इसमें 3 लोग गुजरात के भी हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने पत्रकारों को बताया कि गुजरात प्रशासन शवों को वापस लाने के लिए केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में है। अधिकारियों के अनुसार,सूरत के शैलेश कलाथिया,भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार पहलगाम में मंगलवार को हुए भयानक आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे। ऋषिकेश पटेल ने कहा,"गुजरात के तीन लोग दो भावनगर से और एक सूरत से हमले में मारे गए,जबकि दो घ...