पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाफल में पिथौरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सफल अभ्यर्थियों में किसी का सपना सेना में जाने का है तो कोई डॉक्टर बनने की तमन्ना रख रहे हैं।मेधावी छात्र-छात्राएं अपने परिवार को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कोई डॉक्टर तो कोई सेना,आईएएस आफीसर बनकर अपने देश की सेवा करना चाहते हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके माता-पिता ने काफी संघर्ष से उनकी परवरिश की। कभी किसी चीज का दबाव नहीं आने दिया,अब वह कडी मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करना चाहते हैं। आयुष का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना मुनस्यारी। श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटर के छात्र आयुष का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। आयुष के पिता इलेक्ट्रीशियन व मात...