मेरठ, दिसम्बर 24 -- प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में मेरठ जिले के विशेष सघन पुनरीक्षण(एसआईआर) कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिए मतदाता सूची के शुद्धिकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए और अपात्र का नाम इसमें शामिल नहीं होना चाहिए। सीईओ ने सबसे अधिक जोर दिया किसी मतदाता का नाम अनावश्यक तौर से न कटे। सीईओ नवदीप रिणवा ने विकास भवन में मेरठ जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के 26,99,820 मतदाताओं के रिकार्ड की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया 6.73 लाख से अधिक अनुपस्थित, मृतक, शिफ्टेड या डुप्लीकेट वोटर होने के कारण नाम हटाने की कार्रवाई हो रही है। उन्होंने डीएम और सभी निर्वाचक निबंध...