अमरोहा, जुलाई 24 -- हसनपुर में स्कूल वैन हादसे के बाद से वाहन संचालकों में मचे हड़कंप के बीच मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय पर चार स्कूली वाहनों की फिटनेस चेक की गई थी। इसके बाद बुधवार को भी कार्यालय पर फिटनेस कराने आए 12 में से चार स्कूली वाहन अनफिट मिले। विभागीय अफसरों की चेकिंग के दौरान इनमें किसी का आपातकालीन द्वार नहीं खुला तो किसी में आग बुझाने के इंतजाम ही नहीं थे। एआरटीओ ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से वाहनों की कमियों को तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया है। जिले में स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही बरती जा रही है। स्कूली वाहनों से आए दिन हादसों के बाद भी स्कूल संचालक सुधारने को तैयार नहीं हैं। खुद परिवहन विभाग के अफसरों की जांच में यह बात सामने आई है। बीते शुक्रवार को हसनपुर में निजी वैन और पिकअप की टक्...