प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। संगम घूमने गए गए लोग परेड में मंगलवार शाम नगर निगम के सैकड़ों वाहन एकसाथ देखकर चौंक गए। लोग सवाल करने लगे कि अचानक नगर निगम के इतने वाहनों के यहां आने का औचित्य क्या है। कुछ देर में नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा भी पहुंचे तो लोगों को पता चला कि वाहनों को जांच के लिए परेड में खड़ा किया गया है। नगर आयुक्त ने नगर निगम के 738 वाहनों की जांच की तो किसी का शीशा टूटा मिला तो किसी की लाइट खराब थी। कई वाहनों का इंडीकेटर टूटा था। तमाम वाहनों के नंब र प्लेट नहीं थे। अधिकारियों के साथ एक-एक वाहनों को देखने के बाद नगर आयुक्त ने लॉग बुक से तेल खपत का मिलान किया। प्रति लीटर कितनी तेल की खपत होती है, इसके बारे में अधिकारी और चालकों से जानकारी मांगी। मौके पर मौजूद रहे एक अधिकारी ने बताया कि फॉगिंग वाहन में 45 मिनट में 60 लीटर...