नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Income tax portal issue: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने भले ही आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन एक दिन के लिए बढ़ाई हो लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। इनकम टैक्स की वेबसाइट पर एरर आ रहा है जिससे टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइल करने में दिक्कत हो रही है। वहीं, कुछ टैक्सपेयर्स सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी आखिरी स्टेप में अटक जा रहे हैं। इसको लेकर इंटरनेट पर शिकायतों की बाढ़ सी आ गई है। बता दें कि आज यानी मंगलवार को रात 12 बजे तक बिना पेनल्टी के आईटीआर फाइल कर सकते हैं। लोग कर रहे शिकायत एक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा- इनकम टैक्स की वेबसाइट ठप है। समझ नहीं आ रहा कि जब यह काम नहीं कर रहा है तो तारीख क्यों बढ़ाई गई? सुधीर हालाखंडी नाम के एक यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि पिछले दो घंटों से इनक...