मिर्जापुर, दिसम्बर 3 -- मिर्जापुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष-2026 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव की ओर से ऑनलाइन निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों में ढेरों खामियां हैं। किसी विद्यालय का केंद्र 50 किमी दूर बना दिया गया है तो किसी केंद्र पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों का आवंटन कर दिया गया है। यही नहीं तीन पुराने एडेड कॉलेजों सहित 23 परीक्षा केंद्रों को काट कर दस नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। इनमें चार उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूल हैं, जो पूरी तरह से संसाधनविहीन हैं। ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए मंगलवार को कुल 22 विद्यालयों ने आपत्ति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा विभाग में दर्ज कराई है। सोमवार को परीक्षा केंद्रों के सार्वजनि...